फुल चार्ज में 822km दौड़ेगी ये तगड़ी इलेक्ट्रिक कार, देखें इसके शानदार फीचर्स

12 Apr 2024

मर्सिडीज बेंज ने इलेक्ट्रिक सेडान EQS का फेसलिफ्ट वैरिएंट को आखिरकार लॉन्च कर दिया है

कंपनी ने इस कार की डिजाइन में मामूली बदलाव के साथ लॉन्च किया है

कंपनी ने कार की बुकिंग 25 अप्रैल से शुरू करने वाली है

मर्सिडीज ने इस कार में सबसे बड़ा बदलाव बैटरी पैक है जो पहले जो बैटरी थी उससे 10 प्रतिशत बढ़ा दिया है

2024 मर्सिडीज EQS के नए वेरियंट में अब आपको 118 kWh बैटरी मिलने वाली है

अगर बात करें इसकी रेंज की तो ये कार एक बार फुल चार्ज में 799 किलोमीटर तक दौड़ सकती है

वही दूसरी और EQS 450+ वैरिएंट में आपको एक बार चार्ज करने पर 822 किलोमीटर रेंज का दावा किया जा रहा है

रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में लॉन्च होने वाली EQS को 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ किया है

इस बैटरी पैक के साथ 857 किमी. की रेंज का दावा किया जा रहा है और वही फेसलिफ्ट EQS लगभग 900 किमी की रेंज का भी दावा किया जा रहा है