बजाज की इस बाइक में है कई दमदार फीचर्स, 70km की माइलेज के मिलता है ABS सिस्टम

27 May 2024

कम्पनियां अब बाइक सवारियों के सेफ्टी का पूरा ध्यान दिया जा रहा है इसमें सबसे प्रमुख है  एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है 

अगर अचानक से ब्रेक लगाना पड़ा तो बाइक अब स्लिप नही होगी जिससे राइडर गिरने से बच जायेगा

एबीएस सिस्टम शुरू में 125cc इंजन से ज्यादा वाली बाइक में मिलता था लेकिन ये अब इसको 100cc-125cc में भी दिया जा रहा है

इसमें सबसे पहले बजाज ने इस सिस्टम को 110ccc बाइक Platina में ABS फीचर दे दिया है

बजाज प्लेटिना 110 के इंजन की बात करें तो इसमें 115.45cc का DTS-i एयर-कूल्ड इंजन मिलता है 

ARAI के अनुसार ये बाइक 70 km की माइलेज देने का अनुमान है और इसकी टॉप स्पीड 90km है

साथ ही इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया है और इसको आरामदायक राइड के लिए इसमें लम्बी, चौड़ी और सॉफ्ट सीट का इस्तेमाल किया है

प्लेटिना 110 में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है इससे बाइक कंट्रोल में रहती है और किसी अनहोनी की संभावना कम रहती ह