भारत आई 580Km की रेंज देने वाली ये धांसू इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार नई इलेक्ट्रिक स्पोर्टकार MG Cyberster को भी

MG Motor ने JSW ग्रुप के साथ ज्वाइंट वेंचर की बड़ी घोषणा की है अब ये कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के नाम से जाना जाएगा
इस ज्वाइंट वेंचर के बाद ही नई इलेक्ट्रिक स्पोर्टकार MG Cyberster को ग्राहकों के सामने शोकेस किया है
MG Cyberste को बिलकुल अलग नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो ई-मोशन कूपे के जैसे दिखती है
अगर इसकी डिज़ाइन की बात करें तो इसमें डीआरएल के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स के साथ आएगी
इस कार को कंपनी ने रेड कलर में पेश की है और इसका डिजाइन स्पोर्ट कारों से मिलता जुलता नजर आ रहा है
इस कार में सीज़र (Scissor) डोर्स मिलने वाला है जो स्पोर्ट कारों में ट्रेंड करता रहता है
MG Cyberster के बॉडी पर बहुत सारे स्लीक, कट्स और क्रीच आपको देखने को मिलने वाला है
अगर बात करें इस कार की केबिन रेड कलर थीम से बनाया गया है
इस कार को दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च करने वाला है इस कार में आपको 520 किमी रेंज मिल सकती है
More Stories