13 जून को लॉन्च होगा दमदार BMW R 1300 GS, देखें फीचर्स

BMW ने आखिरकार ये बताया की अपनी नई R 1300 GS एडवेंचर टूरर को 13 जून को लॉन्च करने वाली है
ये बाइक BMW की नई पीढ़ी की बाइक होने वाली है और ये बाइक R 1250 GS की जगह लेगी
नई R 1300 GS के लिए बुकिंग BMW के डीलरशिप पर जाके करवा सकते है
इस बाइक में 1300 cc, ट्विन-सिलेंडर वाला इंजन मिलने वाला है और साथ ही इसको 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है
इस नई बाइक में डाई-कास्ट एल्युमीनियम सबफ्रेम वाला नया शीट मेटल फ्रेम मिलने वाला है
इस बाइक में एडवेंचर टूरर में इसके पेटेंटेड सस्पेंशन सेटअप के साथ मिलने वाली है
कंपनी ने इस बाइक में डंपिंग और स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टमेंट के लिए वैकल्पिक डायनेमिक सस्पेंशन भी देने वाली है
वही इस BMW R 1300 GS में कई राइड मोड मिलने वाले है
BMW R 1300 GS में ट्रैक्शन कंट्रोल, स्विचेबल ABS, रडार-असिस्टेड क्रूज कंट्रोल और 6.5-इंच TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलेंगे
More Stories