5 जुलाई को लॉन्च देश की पहली CNG बाइक, पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगी ये बाइक

कंपनी ने एक इवेंट के मीडिया इनविटेशन में ये जानकारी दी की इस बाइक को 5 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है
कंपनी ने ये भी दावा किया की ये देश ही नही दुनियां की पहली CNG बाइक होने वाली है
कंपनी ये भी बताया की लॉन्च इवेंट में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी आ सकते है
इससे पहले भी इस बाइक की लॉन्च की तारीख में बदलाव किया गया था लेकिन अब ऑफिशियली मीडिया इनवाइट में कंपनी ने बताया की 5 जुलाई को लॉन्च होगी
कंपनी ये हाल ही में एक नाम को ट्रेडमार्क कराया है जो 'बजाज फाइटर' है जो इस बाइक का नाम हो सकता है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की लास्ट महीने में ही ब्रूजर नाम को भी ट्रेडमार्क कराया था कंपनी ने अभी इस बाइक को लेकर कोई जानकारी नही दी है
जानकारी के अनुसार इस बाइक में CNG और पेट्रोल टैंक के साथ डुअल फ्यूल टैंक दे सकती है
इस बाइक में स्लोपर जैसा इंजन मिल सकता है जो डिसप्लेसमेंट 100-125cc रेंज के आस पास हो सकती है
More Stories