210km तक की रेंज देने वाली कार को मिली 27,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग, देखें पूरी डिटेल्स

विनफास्ट ने हाल ही में अपनी अपकमिंग कार VF 3 के फीचर्स को लेकर खुलासा किया है
कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू की है और कंपनी के अनुसार सिर्फ 66 घंटों में 27,000 से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिल गई है
आपको इस कार में दो दरवाज़ों और चार सीटों वाली कार होने वाली है
कंपनी इस कार को 'मिनी-एसयूवी' भी कह रही है वही इसको भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार MG कॉमेट EV से छोटी है
कंपनी के दावे के अनुसार यह कार 5.3 सेकंड में 0 से 50kph की स्पीड की रफ्तार पकड़ सकती है
वही इसकी रेंज की बात करें तो ये एक बार फुल चार्ज करने पर 210km तक की रेंज दे सकती है
इस कार को चार्ज करने में सिर्फ 36 मिनट में 10-70 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है
इसकी कीमत 10.54 लाख रुपए के आस पास हो सकती है
हालांकि अभी इस कार को भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नही आई है
More Stories