Tata Nexon होगी देश की पहली टर्बो इंजन वाली सीएनजी कार, देखें पूरी जानकारी

टाटा की गेम चेंजर कार Tata Nexon को अबतक 6 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर चुकी है
अब कंपनी इसको सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है
टाटा ने Bharat Mobility Global Expo 2024 में Nexon iCNG कॉन्सेप्ट में लॉन्च किया है
इस कार की जल्दी बिक्री शुरू होने का अनुमान है
ये कार सीएनजी तकनीक से लैस भारत की पहली टर्बो पेट्रोल कार बन जाएगी
टाटा ने कुछ महीनों पहले ही Tiago और Tigor के साथ iCNG तकनीक को लॉन्च किया है
अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें iCNG एडवांस लो-एंड टॉर्क और रिफाइन्ड कैलिब्रेशन के साथ आएगी
इस कार में 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा
More Stories