Tata जल्दी लॉन्च करने वाली है 3 नई धांसू कारें, लिस्ट में ये नाम शामिल

लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है वो है Tata Nexon CNG इसको भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था
ये कार जल्दी ही 1.2L पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हो सकती है और इसका 230 लीटर का बूटस्पेस होने वाला है
इसके बाद लिस्ट में नाम आता है Tata Curvv EV को भी जल्दी ही लॉन्च होने वाली है
इस कार को भी आईसीई वर्जन 2023 ऑटो एक्सपो में सामने आई थी
इस कार को इसी साल 2024 के मध्य तक इलेक्ट्रिक वेरियंट में लॉन्च हो सकती है
टाटा कर्वव ईवी को Acti.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जायेगा
ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 किमी से अधिक हो सकती है
इसके बाद नाम आता है Tata Altroz Racer का अब कंपनी इसकी कीमत का जल्दी ही खुलासा करने वाली है
इस कार में कई एडवांस फीचर्स के साथ जोड़ा जा सकता है
More Stories