सिर्फ एक लाख रुपए देकर घर ले जाये मारुती की ये शानदार कार, देखें पूरी जानकारी

मारुती की Wagon R को हर महीने हजारों ग्राहक इसको खरीदते नजर आते है
मारुती की Wagon R के बेस वेरिएंट LXI को लेकर हम आज बात कर रहे है इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम है
वही इस कार को दिल्ली में खरीदने पर 6.06 लाख रुपये देकर खरीद सकते है
इसमें आपको 23 हजार रुपये आरटीओ और 23351 रुपये का इंश्‍योरेंस के देने होंगे
अगर इस कार को आप फाइनेंस पर खरीद रहे है तो सिर्फ एक लाख रुपए Down Payment देकर ले जा सकते है
इसमें आपको बैंक से 8.7 फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 5.06 लाख रुपये दिए जाते हैं
इसमें आपको हर महीने की सिर्फ 8064 रुपए की क़िस्त आएगी
आपको सात साल में 1.71 लाख रुपये ब्याज के देंगे होंगे इसके बाद आपको ये कार 7.77 लाख की पड़ जाएगी
More Stories