Honda Elevate पर 50 हजार से ज्यादा का तगड़ा ऑफर, इन कारों पर भी 1.2 लाख तक का डिस्काउंट

होंडा मार्च महीने में अपनी City और Amaze जैसी सेडान पर तगड़ा ऑफर पेश कर रहा है
कंपनी पहली बार अपनी Elevate SUV पर भी डिस्काउंट का ऐलान किया है ये ऑफर आपको नकद छूट या एक्सेसरीज, एक्सचेंज बोनस के रूप में मिलेंगे
सबसे पहले बात करें Honda Elevate की तो इस पर आपको 50 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलने वाला है
कंपनी के इस एसयूवी को ग्राहकों ने हर महीने करीब 4 हजार से ज्यादा कार खरीदी है
दूसरी लिस्ट में Honda Amaze का नाम है इस पर आपको 35,000 का नकद छूट या फिर 41,653 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज मिल सकती है
इस कार में 20 हजार का कॉर्पोरेट बोनस, 10 हजार का एक्सचेंज बोनस, 4 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिलने वाला है
Honda City पर भी आपको 30,000 रुपये की नकद छुट या 32,196 की फ्री एक्सेसरीज ले सकते है
इस कार पर और भी ऑफर है जैसे 15 हजार का एक्सचेंज बोनस, 20 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और 4 हजार लॉयल्टी बोनस भी मिल जायेगा
More Stories