Mahindra XUV 3XO की सिर्फ 10299 महीने की EMI देकर करें सवारी

हाल ही में महिंद्रा ने अपनी नई XUV 3XO की बुकिंग शुरू किया था
हम बात कर रहे है XUV 3XO के बेस वेरिएंट MX1 की कंपनी ने इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये रखी है
इसको दिल्ली में खरीदने पर 8.42 लाख रुपये देने होंगे क्योकि इसमें 52430 रुपये आरटीओ और 40320 रुपये की इंश्‍योरेंस शामिल है।
अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदने पर 2 लाख रुपए Down Payment दे सकते है
और फिर 6.41 लाख रुपये को फाइनेंस करवा लेने पर आपको सात साल के लिए हर महीने 10299 रुपये देकर इसको खरीद सकते है
अगर आप ये सोच रहे है की लोन लेने के बाद ये कार कितनी महंगी पड़ने वाली है तो इसमें आपको करीब 2.24 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देने होंगे
More Stories