भारत में लॉन्च हुई 9 लाख से ज्यादा कीमत में लॉन्च हुई दमदार बाइक, देखें फीचर्स

कावासाकी भारत में एक के बाद एक बाइक लॉन्च कर रही है
हाल ही में कावासाकी Z650RS के नए वेरियंट को लॉन्च किया है
अब कावासाकी ने 2024 Z900 को भी लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 9.29 लाख रुपये रखी है
इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें स्पोर्टी लुक के साथ आरामदायक राइडिंग सीट दी है
इस बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक्स और रियर पर सिंगल डिस्क मिलेगा
साथ ही इसमें 17 इंच व्हील दिए गये है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमे TFT डैश है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी होगी
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 948cc in-line four-cylinder इंजन  लगा है
More Stories