बाजार में आया Land Rover Defender का नया Sedona Edition, मिले कई ये बड़े अपडेट

लग्‍जरी एसयूवी बनाने वाली कंपनी ने अपनी Defender रेंज को अपडेट किया है जिसका नाम Sedona Edition रखा है
कंपनी ने इसमें सेडोना रेड कलर को एक्‍सटीरियर में और ब्‍लैक रंग से ड्यूल टोन थीम में पेश किया है
कंपनी ने इस नए एडिशन में 22 इंच के ब्‍लैक अलॉय व्‍हील्‍स और केबिन में एबॉनी विंडसर लैदर दिया आ रहा है
इस कार में यात्रियों को आराम से बैठने के लिए ज्यादा आरामदायक बनाया है
कंपनी ने इसमें पुराने D300 इंजन की जगह एक नए D350 इंजन के साथ पेश किया है
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया की डिफेंडर के लिए हमारा दृष्टिकोण लगातार सुधार करना है
कंपनी ने इस नए एडिशन में बेहतरीन इंटीरियर विकल्प और सबसे शक्तिशाली डिफेंडर डीजल इंजन के साथ दिया है
More Stories