Land Rover Discovery के 35 साल पूरे होने पर लॉन्च हुआ नया लिमिटेड एडिशन

Land Rover अभी अपनी दमदार Discovery SUV के 35 साल बाजार में पूरे होने का जश्न मना रही है
कंपनी ने इसी मौके पर एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है और वो कुछ लिमिटेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध होने वाली है
कंपनी नए एडिशन में पहले से ज्यादा ताकतवर डीजल-हाइब्रिड D350 पावरट्रेन के साथ उतारा है
आपको बता दे की कंपनी ने इस Land Rover Discovery को पहली बार 1989 में Launch किया था
कंपनी इस कार में 3.0-लीटर इंजेनियम सिक्स-सिलेंडर डीजल इंजन 48V माइल्ड हाइब्रिड से लैस है
वही इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है वही ये सिर्फ 5.9 सेकंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है
इस नए एडिशन में सभी कम्फर्ट फीचर्स के साथ-साथ 20-वे हीटेड और कोल्ड सीट्स भी आपको मिलने वाली है
वही साथ में ऑल टेरेन प्रोग्रेस कंट्रोल देती है जो इसको कठिन रास्तो में भी आसानी से चलाया जा सकता है
More Stories