Naga Chaitanya ने खरीदी 3.5 करोड़ की नई स्‍पोर्ट्स कार, जानिए इसकी खूबियां

तेलगु फिल्म स्टार Naga Chaitanya ने अपनी कार कलेक्शन में नई स्पोर्ट्स कार को शामिल किया है
इस कार Naga Chaitanya नई Porsche 911 GT3 RS को ख़रीदा
जानकारी के अनुसार Naga Chaitanya ने मेटेलिक सिल्‍वर रंग में इस शानदार कार को ख़रीदा है
Porsche 911 GT3 RS में चार लीटर का फ्लैट सिक्‍स इंजन के साथ आती है
ये कार सिर्फ 3.2 सेकेंड में ही 0-100 की रफ्तार हासिल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 296 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाती है
इस कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें ड्राइविंग के लिए नॉर्मल, स्‍पोर्ट्स और ट्रैक मोड मिलते है और साथ ही ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल एसी, बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस है
पोर्श ने बताया की इस कार को ट्रेक के लिए बनाया है और कीमत 3.5 करोड़ रुपए है
Naga Chaitanya के पास Ferrari 499 GTB, Land rover Defender, Toyota Vellfire, Nissan GT-R, Ferrari F430 जैसी कई महंगी कारें है
More Stories