MG ने हेक्टर के दो धांसू वेरियंट को किया लॉन्च

हेक्टर एसयूवी को अब आप नए दो वेरियंट में खरीद सकते है जो क्रिस्टन शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो को खरीद सकते है
MG मोटर्स की सबसे ज्यादा लोकप्रिय हेक्टर बनी है इस कार को जून 2019 में भारत में लॉन्च हुई थी
हेक्टर के नए वेरियंट शाइन प्रो को आप 15,99,800 रुपये और सेलेक्ट प्रो को कीमत 17,29,800 में खरीद सकते है
इस नए वेरियंट में भारत के सबसे बड़े पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ लॉन्च किया है
अगर सनरूफ की बात करें तो सेलेक्ट प्रो वैरिएंट में डुअल-पेन पैनोरमिक और शाइन प्रो सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने वाला है
हेक्टर के नए वेरियंट में वायरलेस चार्जर, और 17.78 सेमी. एम्बेडेड एलसीडी डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स मिलने वाले है
नई हेक्टर आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लॉन्च किया है इसमें मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स मिलेंगे
More Stories