जल्द ही दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी MG Astor Facelift, जानिए पूरी जानकारी
MG मोटर्स अपनी मिड साइज एसयूवी वर्जन में Astor को लॉन्च किया हुआ है
अब कंपनी जल्दी ही इस कार के Facelift वेरियंट को लॉन्च करने वाली है
हाल ही में तो सोशल मीडिया पर MG Astor Facelift की फोटोज लीक हो गयी है
फीचर्स की बात करें तो कंपनी फेसलिफ्ट वर्जन में नई डिजाइन की गई हेडलाइट्स, फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर डैम, बंपर पर सिल्वर गार्निश, रियर वाइपर और वॉशर जैसे बदलाव किये है
वही साथ में एसयूवी में कंपनी की ओर से मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग व्हील के साथ ऑडियो कंट्रोल, छह स्पीकर दिए है
साथ में इसके फॉलो मी लैंप, आइसोफिक्स और चाइल्ड एंकर, छह एयरबैग, ड्राइविंग के लिए इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट मोड्स भी आपको मिलने वाले है
इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का एमपीआई इंजन मिलने वाला है
कंपनी इस फेसलिफ्ट की कीमत 10.50 लाख के आस पास हो सकती है