Mercedes की नई Next-Gen E53 AMG, पलक झपकते 100 की स्पीड
Mercedes ने E53 AMG को नए लुक और नए चेसिस मेकओवर के साथ लॉन्च किया है
Mercedes-AMG E 53 को कंपनी 63 हॉट प्लग-इन हाइब्रिड इंजन के साथ बाजार में पेश किया है
Mercedes कंपनी की ये कार फोर-व्हील-ड्राइव ई-क्लास पहली तरह ही 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड स्ट्रेट-सिक्स के साथ रहेगी
E53 AMG की डिजाइन में इल्युमिनेटेड एएमजी-स्पेसिफिक ग्रिल,फ्लेयर्ड फ्रंट व्हील आर्च, बड़े एयर इंटेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे
E53 AMG के इंटीरियर में कई तरह के बदलाव देखने को मिल जायेंगे सिंथेटिक लेदर में ट्रिम की गई बॉडी-हगिंग परफॉर्मेंस सीट्स, बीस्पोक वुड ट्रिम के साथ आपको मिलेगी
साथ ही इसमें मर्सिडीज की सुपरस्क्रीन भी आपको मिलने वाली है
next-gen E53 AMG में आपको 3.0-लीटर 6-सिलेंडर का शक्तिशाली इंजन मिलने वाला है
इस कार की टॉप स्पीड 280 किमी प्रति घंटे की है और ये सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है