मर्सिडीज ने लॉन्च की सिर्फ 6 सेकेंड में 100kph की रफ्तार वाली धांसू कार, कीमत 61.85 लाख से शुरू

मर्सिडीज ने हाल ही में भारत में C-क्लास सेडान और GLC SUV को लॉन्च कर दिया है
मर्सिडीज की ये C-क्लास लाइनअप में मर्सिडीज-बेंज C300 AMG नया मॉडल होगा इसकी कंपनी इसकी कीमत 69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है
इस कार को बुक करवाने के लिए ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर करवा सकते है
इस कार का सीधा मुकाबला ऑडी A4 और BMW 3 सीरीज से होने वाला है
इस कार में 1999cc का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है साथ ही इसमें C 300 इंजन में ओवरबूस्ट फंक्शन मिलने वाला है
इस कार सिर्फ 6.0 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है
इसके कार के फीचर्स की बात करें इसमें बर्मेस्टर 3D सराउंड साउंड, डिजिटल लाइट्स, कीलेस-गो कम्फर्ट पैकेज जैसे कई फीचर्स मिलते है
वही इसमें 360-डिग्री कैमरा, फ़ास्ट-चार्जिंग USB-C पोर्ट, डिजिटल की हैंडओवर और अडैप्टिव हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस है
More Stories