Maruti जल्द ही नई जनरेशन वाली मारुति स्विफ्ट को करेगी लॉन्च, इन बदलाव के साथ आने की संभावना

रिपोर्ट्स के अनुसार मारुती जल्दी ही अपनी नई हैचबैक कार Maruti Swift नए जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार को आने वाले दो महीनो में लॉन्च कर सकती है
कंपनी ने इस कार को जापान मोबिलिटी शो 2023 में शोकेस किया गया था
इस कार के ग्लोबल वर्जन में और भारत में लॉन्च होने वाली में कई बदलाव देखने को मिल सकते है
सबसे से पहले बात करे इसके इंटीरियर की तो इसमें हनीकॉम्‍ब मैश पैटर्न, नए और बेहतर हैडलैंप, नया बंपर डिजाइन किया गया है
साथ ही इस हैचबैक में नया और बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्‍टम भी मिलने की संभावना है
कंपनी की इस नई स्विफ्ट में ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, मल्‍टीपल एयरबैग, सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर का भी ध्यान रखा गया है
नई जनरेशन Maruti Swift में आपको नया इंजन में मिलने वाली है
More Stories