Maruti Suzuki ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इन कारों की कीमतों में की भारी कटौती

कंपनी ने एक अधिकारिक बयान देते हुए खुलासा किया है की Alto K10, S-Presso, Celerio, Wagon-R जैसे कई कारों की कीमतों में कमी की है
कंपनी ने AGS वेरिएंट को ज्यादा सस्ती करने के लिए कंपनी सभी AGS कारों में 5 हजार रुपए की कमी की है
कम्पनी ने ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन-आर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, फ्रोंक्स और इग्निस के दामों में 5000 रुपये कम किये है
ये कीमते सभी मॉडल पर 1 जून, 2024 से लागू होने वाली है
AGS  एक ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन ट्रांसमिशन है जिसमे एक इंटेलिजेंट शिफ्ट कंट्रोल एक्ट्यूएटर होता है
इसके ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर यूनिट द्वारा संचालित होता है और फिर सिस्टम खुद ही क्लच को जोड़ता और हटाता है
मारुती का देश में सर्विस नेटवर्क करीब 2,500 शहरों में फैला हुआ है
More Stories