मारुती ने लॉन्च की 26 नए फीचर्स के साथ स्विफ्ट 2024 का एपिक एडिशन

29 May 2024

भारत में मारुती अपनी नई स्विफ्ट को लॉन्च कर दिया है

इस नई स्विफ्ट की कीमत की बात करें तो पुराने वेरियंट से थोड़ी ज्यादा है

कंपनी इस कार को डीलर लेवल पर नई स्विफ्ट के बेस LXi ट्रिम को डिजाइन किया है

मारुती के इस एपिक एडिशन को TheCarsShow में अर्श जॉली से ढका गया है इसके  LXi ट्रिम के लिए एक्सेसरी पैक दिया गया है

कंपनी ने इस की कीमत 67,878 रुपए रखी है डीलरशिप के अनुसार इसमें 26 एक्स्ट्रा फीचर ज्यादा मिलेंगे

इसमें सेंट्रल लॉकिंग, रिमोट लॉकिंग, चारों पावर विंडो, ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो, एलईडी टेल लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स जैसे फीचर्स से लैस किया है

इस वेरियंट में पियानो ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, डैशबोर्ड पर ओईएम स्विच के साथ एलईडी फॉग लाइट्स, बोनट डिकल्स, फ्रंट क्वार्टर पैनल डिकल्स, रूफ डिकल्स, ग्लॉस ब्लैक 14-इंच व्हील कवर जैसे कई फीचर्स से जोड़ा गया है

कंपनी ने इस वेरियंट में नया 1.2L 3-सिलेंडर Z12E इंजन से लैस किया है जो 24.8 किमी माइलेज का दावा भी करती है