Maruti अब Electric Car से मचाने वाली है धमाल, Nexa शोरूम से बेचेगी eVX

Maruti अभी अपनी प्रीमियम कारों को Nexa शोरूम से बेचती है वही रेगुलर कारों को Arena शोरूम से बेचती है
इसके साथ ही कंपनी अब नए हाइब्रिड, वैकल्पिक ईंधन और इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने का प्लान भी बना रही है
मारुती की पहली इलेक्ट्रिक कार को अगले साल लॉन्च होगी और इस कार को भी कंपनी नेक्सा शोरूम से ही बेचेगी
मारुती की ये कार 5-सीटर के साथ आएगी इस कार को सड़कों पर कई बार टेस्टिंग पर देखा जा चूका है
रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को भारत से जापान और यूरोप सहित विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाएगा
इस कार को 60 kWh बैटरी पैक से लैस किया जायेगा जो एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 550 किमी तक दौड़ने वाली है
इस कार में आपको एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस है
रिपोर्ट्स के अनुसार मारुती की इस कार की कीमत 15 लाख के आस पास हो सकती है
More Stories