मारुति ने किया बेलेनो पर 57,000 रुपये की छुट का ऐलान, देखें ये पूरी डिटेल्स

मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा कारों पर बड़े डिस्काउंट का ऐलान किया है
इन ऑफ़र में मारुति बलेनो भी शामिल है इसके अलग अलग वेरियंट में छुट मिल रही है जो अधिकतम 57,000 रुपये तक का है
मारुती के ये ऑफर आपको मार्च महीने तक ही मिलने वाले है, बलेनो कार को जनवरी में 19,630 की बिक्री हुई थी
मार्च महीने में भी मारुति बलेनो की बिक्री बढ़ाने के लिए पेट्रोल वेरियंट पर 57,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है
वाही दूसरी और बलेनो सीएनजी वेरिएंट 25,000 रुपये का ही ऑफर मिल रहा है
बलेनो में 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है
इस कार में सेफ्टी का बहुत ख्याल रखा गया है इसमें आपको क्रूज कंट्रोल और 6 एयरबैग जैसे कई फीचर्स शामिल है
More Stories