Mahindra की नई XUV.e9 टेस्टिंग पर हुई स्पॉट, 450 KM का जबरदस्त रेंज के साथ है दमदार फीचर्स

29 Mar 2024

महिंद्रा XUV.e9 को सड़कों पर किया स्पॉट साथ ही ये अनुमान लगाया जा रहा है की ये कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार होने वाली है

इस कार की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसको XUV.e9 को एसयूवी कूपे बॉडी स्टाइल में लॉन्च करेगी

रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा की कर्व मॉडल के बाद एसयूवी कूप पेश करने वाली भारत की पहली निर्माता बनने जा रही है

आपको बता दे की आठ साल पहले, महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो 2016 इस कॉन्सेप्ट का अनावरण किया था लेकिन इस प्रोजेक्ट को रोक दिया

Mahindra XUV.e9 की लंबाई 4790 मिमी, चौड़ाई 1905 मिमी और ऊंचाई 1690 होने वाली है

वही ये कार INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित  होने वाली है जो 2775 मिमी का व्हीलबेस भी मिलेगा

अगर इसके फ्रंट डिजाइन की बात करे तो ये XUVe.8 की तरह होने वाला है

इस कार में 80kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ने का अनुमान है जो एक बार फुल चार्ज में 450 किमी की रेंज दे सकती है