Kia EV9 को मिला वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर और वर्ल्‍ड EV का शानदार खिताब, जानिए क्या है खूबियां

29 Mar 2024

किआ मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार EV9 को दो शानदार खिताब मिले है

रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर का खिताब मिला है

साथ ही इसको वर्ल्‍ड EV जैसे खिताबों को इस कार ने अपने नाम दर्ज किया है

किआ की इलेक्ट्रिक गाड़ी EV9 को वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर और वर्ल्‍ड EV जैसे इस कार को अवार्ड दियाहै

न्‍यूयॉर्क में आयोजित हुए ऑटो शो में बेहतरीन डिजाइन और प्रदर्शन के साथ इस गाड़ी को यह खिताब मिले हैं

जानिए इस कार में क्या है शानदार खूबियां इस कार की पहली तीन रो सीट वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है

इस कार को एक बार चार्ज करने के बाद 489 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है

अगर इसकी स्पीड की बात करें तो इसमें 4.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 एयरबैग, 25 स्‍टैंडर्ड कॉलिजन अवाइडेंस और ड्राइवर असिस्‍ट फीचर, ब्‍लाइंड स्‍पॉट व्‍यू मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलने वाले है

ये कार भारत में अभी तक लॉन्च नही हुई है लेकिन जल्दी ही लॉन्च होने की उम्मीद है