Jaguar ने I-Pace EV की कारें वापस बुलाई, इस खराबी से आग लगने का खतरे को देखकर लिया ये फैसला

29 Mar 2024

Jaguar ने अमेरिका में अपनी सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार I-Pace EV खराबी के चलते वापस बुला लिया है

रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार में बैटरी में आग लगने के जोखिम के चलते ये फैसला लिया गया है

कंपनी ने 2019 से 2024 के बीच निर्माण की गई कारों को लेकर ये फैसला किया है

ऑटोमेकर ने ये कहा की इनमे नए बैटरी ऊर्जा नियंत्रण मॉड्यूल की जरूरत है वही इसमें नए बैटरी पैक की भी जरूरत है

NHTSA के नए रिकॉल डॉक्यूमेंट में जगुआर आई-पेस ईवी की 258 कारों को रिकॉल किया है

रिपोर्ट्स के अनुसार जगुआर के पास इस समस्या का कोई समाधान नजर नही आ रहा है

रिकॉल डॉक्यूमेंट में ये भी बताया गया है की  बैटरी चार्ज लेवल 85 फीसदी होने पर इसमें आग लग सकती है