भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है इलेक्ट्रिक कारें, इतनी कारों की हुई बिक्री

26 Mar 2024

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के आकड़ों के अनुसार 1.02 लाख कारों तक पहुंच गयी है

इससे पहले साल 2022-23 में कुल 60910 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई थी

वही अगर देखें इनके वित्‍तीय वर्ष का तो इसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 7.6 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन हो सकते है

जो पिछले साल से 26 फीसदी ज्‍यादा है वही अगर कारों की बात करें तो इसमें 173 फीसदी बढ़ी है

फाडा की रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी 2024 के दौरान कुल 7231 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों को बेचीं थी

भारत में ये इलेक्ट्रिक कारें मिलती है टाटा मोटर्स की ओर से पंंच, टियागो, टिगोर, नेक्‍सन है

वही अगर एमजी मोटर्स की बात करें तो इसमें देश की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार Comet भी शामिल है

साथ में सिट्रॉएन ईसी3, बीवाईडी Atto3 और Seal, मर्सिडीज ईक्‍यूएस, ऑडी ई-ट्रॉन, बीएमडब्‍ल्‍यू i7, वोल्‍वो XC रिचार्ज, हुंडई Ioniq5 जैसी शानदार कारें है