Husqvarna Svartpilen 801 ने 9 लाख की कीमत पर हुई लॉन्च, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Husqvarna ने Svartpilen 801 की कीमत 10,899 डॉलर यानी लगभग 9 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है
Husqvarna जल्दी ही भारत में इस नई बाइक को लॉन्च भी कर सकती है
अगर बात करें डिजाइन की तो इसमें लैंग्वेज स्क्रैम्बलर और स्ट्रीटफाइटर का मिश्रण के साथ होनी वाली है
इस बाइक में डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप मिलने वाला है
इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ एडजस्टेबल WP APEX सस्पेंशन दिए गये है
इसके साथ इसमें क्रोमियम-मोलिब्डेनम ट्यूबलर फ्रेम और न्यूनतम बॉडीवर्क के साथ आएगा
अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें Svartpilen 801 में लीन-सेंसिटिव कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS  मिलने वाला है
इसके साथ इस बाइक में 3 राइड मोड- स्ट्रीट, स्पोर्ट और रेन में उपलब्ध है
इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 799 सीसी, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है
More Stories