Global NCAP क्रैश टेस्ट में Honda Amaze को मिली सिर्फ 2-स्टार रेटिंग, चाइल्ड सेफ्टी में 0

24 Apr 2024

Global NCAP क्रैश टेस्ट में Honda Amaze को मिली सिर्फ 2-स्टार रेटिंग, चाइल्ड सेफ्टी में 0

हाल ही में हुए Global NCAP क्रैश टेस्ट में Honda Amaze को सिर्फ 2-स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी गई है

वही इस कार को बच्चों की सेफ्टी के मामले में तो 0 रेटिंग दी गई है मतलब बच्चों के लिए असुरक्षित है

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस कार को GNCAP ने 5 साल पहले 4 स्टार रेटिंग दी गई थी

होंडा अमेज में अभी स्टैंडर्ड रूप से दो एयरबैग कंपनी ने दिया है

एजेंसी ने कहा की इस कार में फ्रंट इम्पैक्ट टेस्ट में बच्चे का सिर और तीन साल के बच्चे की छाती और गर्दन की कार में कोई सुरक्षा नही दिखी

जबकि 1.5 वर्ष की आयु के बच्चों पर इजेक्शन जोखिम का सामना करना पड़ सकता है

होंडा अमेज को वयस्क के लिए कम स्कोर के लिए इसके कोई ईएससी सुविधा नहीं होने, वैकल्पिक साइड हेड सुरक्षा को देखकर दिया गया है

इस कार में सेफ्टी के लिए दो एयरबैग और सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, रियर-व्यू कैमरा, चाइल्ड लॉक मिलता है

कंपनी ने इस कार में दो इंजन के साथ लॉन्च करती है और इसमें 1.2 पेट्रोल और एक 1.5 डीजल में मिलने वाला है