2024 के अंत तक Honda Activa EV हो सकती है लॉन्च

21 Apr 2024

भारतीय बाजार में कई नये इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कम्पनियां लॉन्च कर कर रही है

इसी बीच होंडा भी जल्दी ही 2Wheelers ईवी सेगमेंट को बाजार में पेश करने वाली है

होंडा भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने वाली है और कंपनी इसको फिक्स्ड और स्वैपेबल दोनों बैटरी सिस्टम पर लाने का प्लान है

Honda ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात और कर्नाटक में इसके प्रोडक्शन कैपिसिटी को बढ़ा दिया है

रिपोर्ट्स के अनुसार होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर दिसंबर 2024 तक लॉन्च कर सकती है

कंपनी ने इस स्कूटर ईवी का कोडनेम K4BA है और गुजरात कारखाने से लगभग 6.6 लाख यूनिट ज्यादा प्राप्त करने की उम्मीद है