Hero ने Pleasure Plus Xtec Sports को किया लॉन्च, धांसू फीचर्स के साथ कीमत 80,000 से कम

Hero Moto corp ने ग्राहकों के लिए नया स्‍कूटर लॉन्‍च कर दिया है
हीरो ने इस स्कूटर का नाम Pleasure plus xtec sports रखा है
कंपनी ने इसको स्‍टैंडर्ड एक्‍सटेक और एक्‍सटेक कनेक्टिड ट्रिम रेंज के लॉन्च किया है
कंपनी ने इस स्कूटर को नए रंग के साथ लॉन्च किया है और साथ ही इसमें यूनिक ग्राफिक्‍स भी दिया है
इस नए वेरियंट में एंब्रेक्‍स ऑरेंज ब्‍लू रंग के साथ दिया है और साथ ही इसमें एलसीडी स्‍क्रीन पर एसएमएस अलर्ट, कॉल रिसीव  जैसे फीचर्स भी आपको मिलने वाले है
साथ ही इसमें ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, प्रोजेक्‍टर एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स से लैस किया गया है
हीरो ने इसमें 110 सीसी का एडवांस एक्‍सटेक तकनीक वाला इंजन का इस्तेमाल किया है
इसमें 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है साथ ही में 10 इंच व्‍हील, टेलीस्‍कोपिक फॉर्क सिस्टम भी लगाया गया है
Hero ने इसकी कीमत सिर्फ 79738 रुपये की एक्‍स शोरूम रखी है
More Stories