मारुति वैगनआर को अब 1.14 लाख रुपए सस्ते में खरीदने का शानदार मौका

आज हम बात कर रहे है मारुति वैगनआर की इस कार को अब देश के जवान इसको CSD से भी खरीद सकते है
कैंटीन से अगर इस कार खरीदने पर GST में काफी भारी छुट मिलने वाली है यानी की इस कार को काफी सस्ते में खरीद सकते है
कंपनी ने जून 2024 में ही वैगनआर की सीएसडी कीमतों को अपडेट किया है
अगर बात करें तो इसके वेरियंट की तो इसके LXI, VXI, ZXI,ZXI Plus वेरियंट की कीमत 4,62,604, 5,01,108, 5,26,620, 5,68,978 है
वैगनआर के दामों की बात करें तो करीब करीब 92,000 रुपये से 1.14 लाख रुपये तक कम है
बाकि सभी वेरियंट की कीमतों की डिटेल्स कंपनी की वेबसाइट या CSD से जानकारी ले सकते है
मारुती की इस कार का माइलेज 32 किमी. से ज्यादा का दावा करती है
More Stories