फुजियामा EV ने 140km की रेंज देने वाला ई-स्कूटर भारत में किया लॉन्च, कीमत सिर्फ 79,999 रुपए

फुजियामा EV ने नया क्लासिक ई-स्कूटर को सिर्फ 79,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है
कंपनी के अनुसार इस स्कूटर को सिर्फ 1,999 रुपए में बुक किया जा सकता है
ये EV स्कूटर एक बार फुल चार्ज में 120-140km तक की रेंज देना का दावा किया जा रहा है
फुजियामा EV की पावर की बात करें तो इसमें 3000 वॉट की पीक पावर मोटर का इस्तेमाल किया गया है
इस स्कूटर की बैटरी की बात करें तो इसमें लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP)  का इस्तेमाल किया गया है
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60-70 km/h हो सकती है
इस ई-स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्विन-बैरल LED लाइट्स और कॉम्बी-ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स मिलने वाला है
इस की बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे लग जाते है
More Stories