Force Gurkha पांच दरवाजों के साथ मचा सकती है धमाल, इनको देगी पटकनी

Force Gurkha जल्दी ही अपनी पांच दरवाजों वाले वेरियंट को लॉन्च करने वाली है
रिपोर्ट्स के अनुसार इस नए वेरियंट को कंपनी 3 साल बाद अपडेट करेगा
इससे पहले फोर्स की ये कार सिर्फ 3 दरवाजो के साथ लॉन्च हुई थी
रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार में अब पांच दरवाजों वाली गुरखा का व्‍हीलबेस भी बढाया जायेगा
रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार में कंपनी कई बदलाव के साथ लॉन्च करेगी जिसमे ग्रिल और हेडलैंप शामिल है
हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नही होगा लेकिन नई कंपनी इसको  4X4 के साथ लॉन्च करने की योजना है
इस कार के लॉन्च होते ही मारुति जिम्‍नी और महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर मिलने वाली है
आपको बता दे की इससे पहले ऑफ रोडिंग के लिए पांच दरवाजों वाली जिम्‍नी ही ग्राहकों के लिए मार्केट में है
महिंद्रा भी जल्दी ही थार को पांच दरवाजों के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है
More Stories