सामने आई Electric Concept Hyper car EXE 181 की पहली झलक, शानदार खूबियों से है लैस

25 Apr 2024

भारत में ही नही दुनियाभर में Electric cars को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है

Beijing Auto Show में MG ने अपनी Electric Concept Hypercar EXE 181 को पेश कर दिया है

कंपनी ने शो के शुरू होने से पहले ही पेश कर दिया है और कंपनी इस कार को EX181 से प्रेरणा लेकर बनाया गया है

ये कार दिखने में एक UFO की तरह दिखती है इस कार को सिंगल सीट के साथ पेश किया है

साथ ही इस कार में एयरब्रेक जैसे फीचर के साथ दिया गया है और इस कार की स्पीड रोकने के लिए पैराशूट का उपयोग किया जाता है

कंपनी ने इस कार से जुड़ी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई हैं

ये कार सिर्फ 1.9 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पकड़ सकती है

इस कार की टॉप स्पीड करीब 415 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है

कंपनी ने इस कार को लॉन्च कब करने वाली है इसकी कोई जानकारी सामने नही आई है