दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Fascino S Scooter, कीमत सिर्फ इतनी

भारत में यामाहा ने हाल ही में अपने Fascino S स्‍कूटर को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इस स्कूटर को द कॉल ऑफ द ब्लू अभियान के इस मॉडल को लॉन्च किया है
कंपनी ने इस स्कूटर को मैट रेड और मैट ब्लैक रंग के शेड्स के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया है
यामाहा के इस स्कूटर में जो खास फीचर्स है वो है आंसर बैक फीचर है
इस फीचर का इस्तेमाल यामाहा के मोबाइल एप्लिकेशन यामाहा स्कूटर आंसर बैक के लिए कर सकते है
आंसर बैक बटन दाने के दबाने के बाद आसानी से स्कूटर का पता लगाया जा सकता है
इस स्कूटर में कंपनी ने 125 सीसी का एयर कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक, एसओएचसी इंजन के साथ पेश किया है
इसमें फ्यूल इंजेक्‍शन सिस्‍टम, स्‍टॉप/स्‍टार्ट सिस्‍टम, स्‍मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्‍टम जैसे कई फीचर्स से भी लैस किया है
कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत मैट नीले रंंग वाले वेरिएंट को सिर्फ 94530 रुपए में अपने घर ले जा सकते है
More Stories