जल्द ही लॉन्च होगा Scorpio और Bolero का इलेक्ट्रिक वर्जन, देखें पूरी जानकारी

हाल ही में महिंद्रा ने कहा की Scorpio और Bolero SUV को Electric वेरियंट को पेश करने वाली है
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा की "समय के साथ सभी ICE ब्रांड इलेक्ट्रिक हो जाएंगे"
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2030 तक भारतीय बाजार में 7 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करेगी
Mahindra ने 15 अगस्त 2023 को Thar EV को लेकर भी खुलासा किया जो स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित है
इसी प्लेटफॉर्म पर महिंद्रा स्कॉर्पियो.ई और बोलेरो.ई को भी बनाया जा सकता है
कंपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार की तरह ही स्कॉर्पियो.ई और बोलेरो.ई में वो ही बैटरी पैक और मोटर के साथ उतार सकती है
महिंद्रा इस P1 प्लेटफॉर्म में 60 kWh या 80 kWh बैटरी पैक हो सकती है जो इसकी 60-kWh में रेंज 325 किलोमीटर हो सकती है
वही दूसरी तरफ 80 kWh बैटरी में करीब 435-450 किलोमीटर की रेंज हो सकती है
More Stories