570 किमी की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार 5 मार्च को होगी लॉन्च, देखें पूरी डिटेल्स

बीवाईडी इंडिया अपनी आने वाली कार को अगले महीने करने जा रहे है लॉन्च
BYD SEAL EV भारत में 5 मार्च को लॉन्च करने वाली है
BYD SEAL का सीधा मुकाबला टेस्ला मॉडल 3 से होता है
BYD की इससे पहले भी दो कारें सड़को पर दौड़ रही है Atto 3 SUV और e6 MPV
बीवाईडी सील की बैटरी की बात करें तो इसमें 82.5 kWh बैटरी पैक लगाया गया है
ये कार एक बार फुल चार्ज में 570 किलोमीटर की रेंज देने वाली है
कंपनी का ये भी दावा है की ये 5.9 सेकेंड में ये कार 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है
इस कार को सिर्फ 37 मिनट में ये कार 10 से 80 फीसदी तक चार्ज होने का दावा है
इस कार की भारत में करीब 50 लाख रुपये हो सकती है
More Stories