Ducati ने लॉन्च किया Panigale V2 Superquadro का फाइनल एडिशन, देखें पूरी डिटेल्स

डुकाटी ने आखिरकार पैनिगेल V2 सुपरक्वाड्रो के फाइनल एडिशन को लॉन्च कर दिया है
कंपनी इस बाइक के वेरिएंट को सुपरक्वाड्रो ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया है
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इस वेरिएंट का दुनियां में सिर्फ 555 यूनिट ही बनाया है
डुकाटी ने इस एडिशन को लाल, सफेद और काले रंग में पेश किया है और वही इसके टैंक पर गहरे भूरे रंग का दिया गया है
डुकाटी ने इसमें राइडर सीट पर बाइक का लोगो और इटली का झंडा लगाई है
बात करें इसके इंजन की तो इसमें 955cc, ट्विन सिलेंडर इंजन दिया है
बात करें इसके इंजन की तो इसमें 955cc, ट्विन सिलेंडर इंजन दिया है
कंपनी Ducati Panigale V2 Superquadro फाइनल एडिशन की कीमत भारत में करीब 30 लाख के आस पास हो सकती है
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस बाइक को भारत में कुछ ही यूनिट जारी करेगी
More Stories