Ducati ने लॉन्च की नए अवतार Hypermotard 950 RVE, जानिए क्या होंगे बदलाव

Ducati ने भारत में अपनी Hypermotard 950 RVE को नए अवतार में नये कलर में लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसकी कीमत 16 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है और इसे कई स्पलैश-जैसे ग्राफिक्स मिलने वाले है
डुकाटी ने इसमें 937 सीसी टेस्टास्ट्रेटा एल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है
ये बाइक ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स एक 6-स्पीड यूनिट के आती है और इसमें एक बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर भी है
कंपनी ने इस बाइक में कई राइड मोड, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और एक सुविधाजनक व्हीली कंट्रोल सिस्टम शामिल है
इस बाइक के वजन की बात करें तो इसका वजन 193 किलोग्राम है
इस बाइक के व्हील पिरेली डियाब्लो रोसो III टायरों से लैस 17 इंच अलॉय व्हील से लैस है
More Stories