भारत में लॉन्च हुई दमदार फीचर्स के साथ Creta N Line, बुक करें सिर्फ 25 हजार में

Hyundai ने अपनी नई Creta N Line को सिर्फ 16,82,300 रुपए में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है
Hyundai की इस कार को ग्राहक सिर्फ 25 हजार रुपए की टोकन मनी से बुकिंग कर सकते है
Hyundai Creta N Line कंपनी के लिए ये कार नई एन लाइन मॉडल है इस कार कंपनी स्पोर्टी डिजाइन में नजर आएगी
इस कार को कंपनी रेड इंसर्ट के साथ लॉन्च किया है इसमें कई तरह के बदलाव मिलेंगे जैसे अपडेटेड रियर बम्पर, बड़ा स्पॉइलर, एन लाइन-स्पेसिफिक फ्रंट ग्रिल मिलने वाले है
इस कार में आपको रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे
इस कार को सपोर्ट एसयूवी बनाने के लिए इसमें ट्विन एग्जॉस्ट सेटअप और नई स्किड प्लेट भी लगाई गई है
Hyundai Creta N Line के इंटीरियर की बात करें तो ये रेड कलर के साथ आपको मिलने वाली है
Hyundai Creta N Line को कंपनी ने दो वेरियंट में लॉन्च किया है जो एसयूवी मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक के साथ आती है
Hyundai इन दोनों वेरियंट की कीमत 16,82,300 और ₹20,29,900 (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है
More Stories