देश की टॉप एसयूवी कार जो सेफ्टी में है नंबर 1, देखें पूरी डिटेल्स

देश में अभी SUV की भारी मांग है क्योकि इन कारों में बेहतरीन फीचर्स शामिल होते है
आज हम बात करने वाले है देश की सबसे सुरक्षित कारों की जो Global NCAP में सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल की है
सबसे पहले बात करे तो इसमें Tata Safari का नाम शामिल है इस कार को वयस्क और बाल दोनों में 5-स्टार रेटिंग मिली है
इसमें 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है इसकी कीमत 16.19 लाख से शुरू होती है
Tata Harrier को भी Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है ये भी वयस्क और बाल दोनों में सुरक्षित कार है
इसकी कीमत भी 15.49 लाख से शुरू होती है जो टॉप मॉडल की 26.44 लाख तक है
टाटा की ही एक और कार नेक्सॉन को 5 स्टार रेटिंग मिली है इसको Global NCAP में 32.22 पॉइन्ट और 44.52 पॉइंट मिले है
नेक्सॉन में 6 एयरबैग दिए गये है इसकी कीमत भी 8.15 लाख से शुरू होती है
वॉक्सवैगन टाइगुन को भी Global NCAP में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है इसकी कीमत 11.70 लाख से शुरू होती है
More Stories