BMW ने 74.90 लाख में लॉन्च की X3 का Shadow Edition
BMW ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी BMW X3 का Shadow Edition को लॉन्च किया है
BMW ने इसकी कीमत 74.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है और ये स्पेशल एडिशन xDrive20d M Sport वेरियंट में मिलने वाली है
कंपनी के अनुसार Shadow Edition में कई एक्सटीरियर फीचर्स को शामिल किया गया है
इसमें आपको ब्लैक आउट किडनी ग्रिल, हाई-ग्लॉस ब्लैक टेलपाइप और हाई-ग्लॉस ब्लैक विंडो ग्राफिक्स, रूफ रेल्स मिलने वाला है
साथ ही इस एसयूवी में 19-इंच वाई-स्पोक स्टाइल 887 एम अलॉय व्हील पर चलने वाली कार है
बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमें मल्टी-फंक्शन स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील और मेमोरी फंक्शन के साथ दिया गया है
इस कार के केबिन में पैनोरमिक ग्लास रूफ, इलेक्ट्रोप्लेटेड कंट्रोल, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रोलर सनब्लाइंड्स और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स से लैस किया है
कंपनी ने इस कार में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है इसमें आपको 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन मिलने वाला है
इस कार की टॉप स्पीड 213 किमी प्रति घंटे तक जाती है और ये सिर्फ 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है