भारत में BMW ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक iX xDrive50, जानें तगड़े फीचर्स और कीमत
BMW ने भारत में iX xDrive50 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है
BMW ने अपने ग्राहकों को ज्यादा आरामदायक यात्रा के लिए इसमें इंटीरियर डिजाइन किया है
इस कार में पैनारोमा ग्लास रूफ, एक्टिव सीट वेंटिलेशन, एंबिएंट लाइट, मल्टी वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ मसाज वाली सीटें लगाई गई है
साथ ही इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, 22 इंच के नए और हल्के अलॉय व्हील्स, फ्रेमलेस विंडो, एयर सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट का इस्तेमाल किया है
इसमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 14.9 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले, थ्री डी मैप के साथ नेविगेशन और हरमन कार्डन के 18 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम जैसे कई फीचर्स शामिल है
इस कार में सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा गया है रिवर्सिंग असिस्टेंट, पार्किंग असिस्टेंस प्लस, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस, ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस है
BMW की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज की बात करें तो इसमें 635 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है
BMW की ये कार सिर्फ 4.6 सेकेंड में 100 की स्पीड पकड़ सकती है
कंपनी ये इस कार कीमत 1.39 करोड़ रुपये की एक्स शोरूम रखी है