BMW ने भारत में लॉन्च की एक और लग्जरी 620d M Sport Signature कार, देखें धांसू फीचर्स और कीमत
BMW ने भारत में नई लग्जरी कार 620d M Sport Signature को सिर्फ 78.90 लाख रुपए में लॉन्च कर दिया है
BMW ने इस कार को अभी सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही लॉन्च किया है हालांकि पहले ये कार पेट्रोल वर्जन में भी थी
BMW कंपनी ने इस कार में कई शानदार फीचर्स से लैस किया गया है इस कार में 12.3 इंच की ड्यूल स्क्रीन लगाई गई है
साथ ही इस कार में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, पार्क असिस्ट, रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स से जोड़ा गया है
इस कार में वायरलैस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइट, 4जोन कंट्रोल के साथ ऑटो एसी, बीएमडब्ल्यू जेस्टर कंट्रोल, रियर सीट एंटरटेनमेंट और 16 स्पीकर जैसे फीचर्स मिलने वाले है
BMW ने 620d M Sport Signature में ट्विन पावर टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है
ये कार सिर्फ 7.9 सेकेंड में 100 किलोमीट की स्पीड पकड़ सकती है साथ ही इसमें आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है
इसके साथ ही इस कार में कम्फर्ट, कम्फर्ट प्लस, स्पोर्ट, ईको प्रो और एडेप्टिव जैसे ड्राइविंग मोड के विकल्प मिलने वाले है
इस कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं