सिर्फ 1.51 लाख में लॉन्च हुई बजाज पल्सर N250, कमाल के फीचर्स से है लैस

बजाज ने नई पल्सर N250 को आखिरकार लॉन्च कर दिया है इसकी शुरुआती कीमत 1.51 लाख रुपए है
कंपनी ने इसको 249 cc इंजन के साथ जोड़ा है जो इससे पहले से ज्यादा दमदार बनाता है
बजाज का  N250 पहला पल्सर मॉडल है जिसमें ट्रैंक्शन कंट्रोल का इस्तेमाल किया गया है
ये बाइक के सेंसर की मदद से व्हील स्पीड और इंजन पावर को मैनेज कर सकता है
कंपनी ने इसमें नए मेजर अपडेट भी किया है और इसके फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम में भी बदलाव किया है
इस बाइक को ट्विन LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRL के साथ जोड़ा गया है
कंपनी ने पल्सर N250 में नए ग्राफिक्स  का इस्तेमाल किया है
इस बाइक को आप तीन कलर ऑप्शन- ग्लॉसी रेसिंग रेड, ब्रोकलिन ब्लैक और पर्ल मेटैलिक व्हाइट में खरीद सकते है
बजाज ने इस बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS के नए राइड मोड्स भी दिया है
बजाज की इस पल्सर का मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250, KTM ड्यूक 250 और TVS अपाचे RTR 200 4V से होने वाला है
More Stories