अप्रिलिया ने RS457 स्पोर्ट्स बाइक को UK में किया लॉन्च, कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू

अप्रिलिया की ये बाइक मेड-इन-इंडिया बाइक है जिससे अब UK में लॉन्च किया है
इस बाइक का सीधा मुकाबला निंजा 400 और यामाहा YZF-R3 से होगा
इस बाइक को सिर्फ यूनाइटेड किंगडम में A2 लाइसेंस वाले ग्राहक ही खरीद सकते है
वही अगर बात करें इसके इंजन की तो इसमें 457cc जो लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन से लेस होगा
इस बाइक का इंजन 47bhp की पॉवर और 43.5Nm का पीक टॉर्क करता है
इस बाइक में छह-स्पीड गियरबॉक्स मिलने वाले है इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स होंगे
अप्रिलिया RS457 आपको 3 कलर में खरीद सकते है
इस बाइक का प्लांट भारत में महाराष्ट्र के बारामती में लगा हुआ है
इस बाइक में आपको ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, फुल एलईडी हेडलाइट, इंजन मैप्स जैसे फीचर्स मिलेंगे
More Stories