OLA S1 पर मिल रहा 15 हजार रूपए का बड़ा ऑफर, डिस्काउंट के सिर्फ इतने दिन बाकी

देश की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली OLA कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लिए आई ई
ये ऑफर सिर्फ 26 जून तक ही मान्य है इससे पहले इसका फायदा उठा सकते है
ओला ये ऑफर Ola Electric RUSH Campaign के तहत बाजार में उतारा है
इस ऑफर में Ola S1 X+ को अब सिर्फ 89,999 में ही खरीद सकते है
इस ऑफर में 5,000 रुपए की फ्लैट छूट और क्रेडिट कार्ड क़िस्त बनवाने पर 5,000 का कैशबैक और 5000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है
जो ग्राहक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते है वो कुछ बैंक से लोन लेने पर 5,000 रुपए का कैशबैक ले सकते है
इसके साथ ही S1 Air और S1 Pro इलेक्ट्रिक वेरियंट पर 2,999 रुपए का मुफ्त Ola Care+ सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है
ये स्कूटर 3 बैटरी वेरिएंट में आता है जो 2kwh, 3kwh और 4kwh की बैटरी पैक है
अगर बात करें इसकी रेंज 95 किमी, 143 किमी और 190 किमी है तक मिलती है
More Stories