जल्दी लॉन्च होने वाली है 4 प्रीमियम 7-सीटर कारें, जानें इसके फीचर्स और खूबियां

भारत में हाल ही के कुछ दिनों में 7-सीटर कारों की डिमांड भी तेजी से हो रही है
सबसे पहले बात करें एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट की ये कार इसी साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है
इस कार पर अभी टेस्टिंग चल रही है और ये 4X2 ड्राइवट्रेन ऑप्शंस के साथ 4X4 में भी आपको मिल सकती है
न्यू जनरेशन टोयोटा फाॅर्च्यूनर भी साल के अंत तक लॉन्च होने की सम्भावना है
न्यू जनरेशन टोयोटा फाॅर्च्यूनर में आपको 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलने वाला है जो ADAS जैसे कई फीचर्स शामिल है
इसी साल न्यू जेनरेशन स्कोडा कोडियाक भी लॉन्च होने वाली है यह कार पेट्रोल डीजल दोनों में लॉन्च होगी
न्यू स्कोडा कोडियाक के डिजाइन और इंटीरियर की बात करें तो इसमें ज्यादा कुछ बदलाव नही हुए है
किआ भी EV9 के साथ भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है
कंपनी का इस कार के लिए 541 किलोमीटर की रेंज का दावा कर रही रही है
More Stories